प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /(इटारसी) शहर के व्यस्ततम क्षेत्र नीमबाड़ा मे सिलाई मशीन रखकर अपनी रोजी चलाने वाला ईमानदार ट्रेलर नितेश सोपरा पिता अशोक कुमार निवासी मालवीय गंज के पास गरीबी लाइन स्थित ऋषि कुचबंदिया नाम का युवा अपनी जैकेट सिलवाने आया। जिसने अपनी जैकेट देकर सिलने का कहकर अपने घर चला गया। जैकेट में रखें सोने के 1 जोड़ कंगन, सोने की एक चेन, सोने की एक माला, सोने की एक अंगूठी, एवं 1 जोड़ सोने के झाले जो पन्नी में रखे थे टेलर के पास छोड़कर ऋषि चला गया। उसे यह पता नहीं था कि उक्त सभी जेवर उसकी मां ने रिश्तेदारी में जाने के पहले अलमारी से निकालकर उसी जैकेट में रख दिया था। ऋषि वापस जैकेट लेने पहुंचा और अपनी सिली हुई जैकेट को लेकर अपने घर आ गया, टेलर यह नहीं देख पाया कि उसकी जैकेट में रखे जेवर सिलाई के लिए उठाते समय उसके पास रखे अन्य कपड़ों में रह गए। ऋषि को भी पता नहीं था, आज उसी टेलर ने अपनी ईमानदारी का सबूत पेश करते हुए अपनी मां एवं सूरजगंज निवासी जादूगर मैडम के साथ थाना में जाकर जेवरात जमा किए। जेवर जिनकी क़ीमत करीब 2,50,000 रुपये थी उनको वास्तविक मालिक को थाना बुलाकर उन्हें सुपुर्द किया गया। ऋषि ने ऐसे ईमानदार टेलर नितेश सोपरा एवं उसके परिवार को धन्यवाद दिया।