सिलौंडी ग्राम पंचायत सरपंच पंचो संतोष कुमार और उपसरपंच राहुल राय ने सिलौंडी में मंगल भवन ,यज्ञ शाला और खेल मैदान बनाने की स्वीकृति प्रदान करने हेतु पत्र सौंपा है । सिलौंडी उपसरपंच राहुल राय ने बताया कि ग्राम वासियों ने अनेक बार मंगल भवन ,यज्ञ शाला और खेल गाउंड स्टेडियम बनाने की मांग जाती है ।परंतु ग्राम पंचायत बजट में ज्यादा राशि नही होने से कम नही हो पा रहा था । आज सांसद जी से सांसद मद से मंगल भवन ,यज्ञ शाला और युवाओं और बच्चों खेल प्रतियोगिता खेल गाउंड स्टेडियम बनाने की स्वीकृति प्रदान करने पत्र दिया है । सरपंच पंचो संतोष कुमार और उपसरपंच राहुल राय ने समस्त पंचो के साथ मिलकर प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा और सांसद हिमन्द्री सिंह का स्वागत किया और सिलौंडी में आधार केंद्र और एक भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खोलने की मांग रखी है ।