सरस्वती वंदना, इतनी शक्ति हमें देना दाता, सँवार लूं, इक जीन्दगी मेरी, कबीरा, होंठो से छू लो तुम, नन्हा-मुन्ना राही हूँ, बादल पे पाँव है आदि मधुर गीतों के माध्यम से शहर के बालाजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने समां बाँधा। मौक़ा था गायन प्रतियोगिता का। गीत-संगीत में रूचि रखनेवाले विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करने एवं उनकी गायन प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने गीत गायन के साथ-साथ गिटार एवं तबला वादन भी किया जिसे श्रोताओं ने काफी सराहा।
निर्णायक मण्डल में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति बी. अनुराधा नायडू, एसोसिएट डायरेक्टर श्री बी. अभिषेक नायडू, एवं श्री बी. आदर्श नायडू उपस्थित रहे। संगीत शिक्षक श्री मनमोहन सोनी ने गाइड टीचर की सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर समस्त शिक्षक स्टाफ एवं अधिकांश विद्यार्थियों व अभिभावकों की उपस्थिति रही।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*