एक बार फिर प्रधान आरक्षक ने लोगो संभावित आने वाले खतरे से बचाया।
जिसके लिए मुहल्ले वालो ने उनका आभार व्यक्त किया ।
हम बात कर रहे है कटनी जिले की रीठी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक मेजर जोंटी शर्मा की जो देश सेवा के साथ-साथ जनसेवा करने का प्रयास जारी रखा हुआ है ।क्षेत्र मैं कही भी किसी को जन समुदाय से जुड़ी हुई कोई भी समस्या होती है तो वह जोंटी शर्मा को याद करना नही भूलते ।
आपको बता दे की
रीठी थाने में पदस्थ मेजर जोंटी शर्मा जमीनी स्तर की समस्याओं की जानकारी मिलते ही लगातार जनहितैषी का काम अपने स्तर से अधिकारी व कर्मचारियों संपर्क करते हुए तुरंत उसका निराकरण करने में जुट जाते हैं ।
और आज आजाद चौक मोहल्ले का विद्युत पोल जो वर्षों से नीचे से टूटकर झुका हुआ था । हादसों को न्योता दे रहा था । मैन रेलवे स्टेशन रोड होने की वजय से निरंतर आवागमन चालू रहता है जिस पर भारी भरकम रेलवे ट्रक भी आवागमन होने के कारण कभी भी बड़ी घटना घटित होने की संभावना व्यक्त की जा सकती थीं ।
जिसकी जानकारी मिलते ही जोंटी शर्मा मौके पर पहुंचकर तुरंत विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर दूसरे खंबे के सहारे उसे सुरक्षित करवा होने वाले हादसे दे बचाया । जिस पर मोहल्ले वासियों ने शर्मा जी का आभार व्यक्त किया ।
ब्यूरो चीफ हरिशंकर बेन