विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
1 दिसंबर दिन गुरुवार को स्थानीय दद्दा जी प्लाजा में दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद का वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित हुआ, संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार रीतिका अरोरा ने बताया दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद संपूर्ण भारत क्षेत्र में शिक्षा और रोजगार के विषय पर प्रमुखता से कार्य करता आ रहा है, इस क्रम में संस्था का वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन प्रथम बार माँ शीतला की नगरी गंजबासौदा में आयोजित हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, एवं छत्तीसगढ़ इन 6 राज्यों से दिव्यांग भाई-बहन शामिल होने गंजबासौदा पधारे, बहुत ही विषम परिस्थिति में दिव्यांग भाई-बहन इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पधारे जिनका उत्साह और जोश देखते ही बनता था, कार्यक्रम की अध्यक्षता की नगर पालिका अध्यक्ष शशि यादव ने, मुख्य अतिथि रीता देवी भावसार, विशिष्ट अतिथि कांतिभाई शाह, विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष नीतू रघुवंशी, विशिष्ट अतिथि पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रहलाद रघुवंशी, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन उपस्थित रहे, इस आयोजन में दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके सशक्तिकरण में कैसे कार्य किए जाएं इस पर विस्तार से चर्चा हुई, कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत सम्मान के साथ नगर की बेटी रीतिका अरोरा को परिषद में राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त होने पर सम्मानित किया गया, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत सिंह तंवर ने परिषद की भूमिका रखी कि कैसे परिषद छोटे-छोटे कारखाने लगाकर दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध करवा रहा है उसके बाद राष्ट्रीय सचिव अजमेर सिंह पाल ने संस्था के कार्यों को रेखांकित किया कि संस्था ने कोरोना काल में कैसे लोगों तक आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई, तत्पश्चात कार्यकारी अध्यक्ष भगवान सिंह राजपूत ने शासन की योजनाओं से दिव्यांगजन को अवगत करवाया व भविष्य में हम किन कार्यों को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे उन्हें रेखांकित किया, कार्यक्रम में प्रहलाद सिंह रघुवंशी ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया कि दिव्यांगजन का दिव्यांगता प्रमाण पत्र नगर में ही प्रतिमाह शिविर लगाकर बनवाया जाए ताकि दिव्यांगजन को दूसरे शहर में या जिले में जाकर परेशान ना होना पड़े जिसके लिए भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन ने तुरंत कलेक्टर महोदय से फोन पर बात कर गंजबासौदा में शिविर लगवाने के लिए तारीख तय की, साथ ही वे दिव्यांगजन जो बस द्वारा सफर कर गंजबासौदा के कार्यक्रम में पहुंचे थे उनसे बस मालिकों ने 100% किराया लिया है जबकि शासन द्वारा दिव्यांगजन को किराए में 50 परसेंट की छूट मुहैया कराई गई है इस पर सख्त एक्शन लेते हुए जादौन जी ने विभाग कर्मचारी से बात करते हुए कहा कि यदि उस बस का नंबर उपलब्ध कराया जाए तो आज ही उसका लाइसेंस रद्द हो जाएगा, कांतिभाई शाह ने अपने उद्बोधन में दिव्यांगों को सुविधा प्रदान करने हेतु मानस भवन में प्रतिमाह दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद की ओर से दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने हेतु शिविर आयोजित करने की बात कही साथ ही उसमें जो भी सुविधाएं हो सके वह कांतिभाई शाह जी द्वारा मुहैया कराई जाएंगी, नगर पालिका अध्यक्ष शशि यादव ने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए उपकरण जैसे कानों की मशीन आर्टिफिशियल पैर, हाथ, उपलब्ध होते हैं पर उदासीनता के कारण इनको वितरित नहीं किया जाता परंतु इस कार्यक्रम के माध्यम से एक नई राह मिली है अब इन उपकरणों को वितरित किया जाएगा ताकि सभी दिव्यांग भाई बहन सुविधाजनक जीवन जी सके, रीता भावसार ने कहा कि दिव्यांग के लिए सरकार जो भी सुविधाएं उपलब्ध करवा रही हैं वह कोई एहसान नहीं है यह तो हर दिव्यांग का अधिकार है जो उसे मिलना ही चाहिए और सरकार इसके लिए बहुत संवेदनशील है, जनपद अध्यक्ष नीतू रघुवंशी ने दिव्यांगों के हित में नगर में एक दिव्यांग कार्यालय प्रदान करने की बात कही जो रीतिका अरोरा के मार्गदर्शन में संचालित होगा, उसमें सभी दिव्यांगजनों की समस्याओं को हल करने का कार्य किया जाएगा ताकि दिव्यांग अपनी समस्या वहां बताए ताकि उसका समाधन शासन एवं समाजसेवियों द्वारा निकाला जा सके, इसके साथ ही नीतू रघुवंशी ने दिव्यांगों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु घोषणा की कि यदि कोई दिव्यांग हस्तकला या किसी भी प्रकार की कला में पारंगत है और कोई सामान बनाते हैं और उसे बेचना चाहते हैं तो वे ब्लॉक द्वारा गांव गांव में इसके लिए प्रदर्शनी आयोजित करेंगी ताकि दिव्यांगजन रोजगार से जुड़ सकें, इस अधिवेशन में ग्वालियर के दीपक द्विवेदी को प्रदेश सचिव, सुरेश धाकड़ को उज्जैन संभाग प्रभारी, बलराम यादव को प्रदेश महामंत्री, धरमवीर सिंह गुर्जर को ग्वालियर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया, इसके साथ ही दिव्यांग बालिका कुमारी जानकी यादव जो जुडो कराटे में भारतवर्ष में अपना नाम रोशन कर चुकी हैं उन्हें सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन कवि एवं कुशल संचालक आशीष दुबे ने किया, आभार रीतिका अरोरा ने व्यक्त किया, नीलेश चतुर्वेदी, रंजीता सिंह, सतीश अरोरा, दिलीप देसाई और अशोक अग्रवाल मंकु जी ने कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था संभाली, इस राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कार्यवाहक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सेन, कोषाध्यक्ष लखनलाल जाटव सहित 6 राज्यों से आए हुए कार्यकर्ताओं के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधु उपस्थित हुए ।