कपिल जांगलवा आलोट संवाददाता
आलोट गुरुवार को शासकीय हॉस्पिटल आलोट में विश्व एड्स दिवस मनाया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत सभी स्टाफ को रेड रिबन लगाकर किया गया।
डॉ रोहित चौधरी, डॉ संदेश सिंह चौहान,डॉ भावना मेम, रेडियोग्राफर पुरुषोत्तम दायमा, नेत्र चिकित्सा सहायक कपिल वेद,लैब टेक्नीशियन दिलीप भिंडे, महेश कटारा, वीरम सोलंकी,पांचाल जी,नर्सिंग ऑफिसर अश्विति विजय,अपूर्वा,टीना वर्मा,प्रकाश खरे,जीवन दुलगज आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
*आई सी टी सी परामर्शदाता धर्मेंद्र बड़ोदिया ने बताया कि hiv/aids 4 कारणों से होता है पहला कारण असुरक्षित यौन संबंध बनाने से,दूसरा कारण hiv संक्रमित सुई के इस्तेमाल करने से,तीसरा कारण hiv संक्रमित खून चढ़ाने से,और चौथा कारण hiv संक्रमित गर्भवती महिला से उसके होने वाले बच्चे को।
डॉ रोहित चौधरी ने बताया कि hiv एड्स से बचने के लिए हमे हमेशा नई सिरिंज का उपयोग करना चाहिए,ब्लड की आवश्यकता होने पर रजिस्टर ब्लड बैंक से ही ब्लड लेना चाहिए,अपने पार्टनर के प्रति वफादार होना चाहिए या कंडोम का प्रयोग करना चाहिए।
डॉ संदेश सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि hiv एड्स से बचने के लिए जानकारी ही बचाव है।