विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। जनपद पंचायत बासौदा अंतर्गत आने वाली सभी 101 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकांे की बैठक बुधवार को आहूत की गई। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मंे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाष सिंह रघुवंषी, सांसद प्रतिनिधि श्री कैलाष सिंह रघुवंषी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू देवेन्द्र सिंह रघुवंषी एवं विषेष अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष श्री गोविंद गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य श्री पंकज ऐलिया, सुश्री सीमा अहिरवार मौजूद रहे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बासौदा द्वारा स्वागत उद्बोधन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वह ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को पंचायत में कार्य करने के लिए मार्गदर्षन दें। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती गीता कैलाष रघुवंषी जी ने कहा कि सभी सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक मिलकर एवं समन्वय बनाकर निर्माण कार्य करें एवं कार्य की गुणवत्ता पर विषेष ध्यान दें एवं मेरे लिए किसी भी प्रकार का जो सहयोग होगा वह निरंतर प्रयास करूंगी। वहीं जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू देवेन्द्र सिंह रघुवंषी ने कहा कि पंचायत की जो एसओआर में वृद्धि की गई है, उससे निर्माण कार्य में लाभ मिलेगा एवं निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता मंे भी सुधार होगा। वास्तव में आपने लोगों की कठिनाईयों को समझकर जो प्रयास किए उसके लिए मैं सबकी ओर से आपका धन्यवाद करती हूं एवं आषा करती हूं कि आगे भी आपका मार्गदर्षन और सहयोग मिलता रहेगा। कार्यक्रम में सरपंच संघ एवं सचिव संघ द्वारा भी अतिथियांे का स्वागत हार फूल एवं शॉल श्रीफल से किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं पार्षद श्री सौदान सिंह यादव, जनपद अध्यक्ष बासौदा प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र सिंह रघुवंषी, देवेन्द्र सिंह रघुवंषी, जनपद सदस्य श्री धीरज सिंह अहिरवार, श्री तीरथ सिंह अहिरवार सहित सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह दांगी सहित सभी ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक सहित जनपद स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सपना जैन एवं आभार सीईओ श्री अरविन्द्र कुमार शर्मा द्वारा किया गया।