2 दिन पूर्व 28 नवंबर को किए गए आरक्षण कोटे में रोटेशन प्रणाली के तहत कुछ त्रुटि होने के कारण आज पुनः आरक्षण किया गया सेंधवा नगर पालिका क्षेत्र की दो , अंजड़ नगर परिषद की दो , पानसेमल नगर परिषद की दो , खेतिया नगर परिषद की 6 और पलसूद नगर परिषद की 2 सीटों पर आज पुनः आरक्षण किया गया बड़वानी जिले की कुल 14 सीटों पर आरक्षण किया गया खेतिया नगर परिषद की सबसे ज्यादा 6 सीटों पर हुए पुनः आरक्षणन किया गया सबसे पहले हम बात करेंगे सेंधवा नगर पालिका की तो यहां वार्ड क्रमांक 2 जो पहले अनारक्षित सीट थी
उसे आज महिला कोटे के लिए आरक्षित किया गया वही वार्ड क्रमांक 5 जो पिछली बार महिला सीट थी इसे अनारक्षित किया गया इसी के साथ अंजड़ के वार्ड नंबर 3 महिला सीट को अनारक्षित किया गया और वार्ड नंबर 14 में अनारक्षित को महिला सीट के लिए रिजर्व किया गया साथी पानसेमल के वार्ड नंबर 2 में अनारक्षित सीट को महिला के लिए व वार्ड नंबर 13 में महिला सीट को अनारक्षित किया गया खेतिया नगर परिषद की सबसे अधिक 6 सीटों में फेरबदल हुआ यहां पर वार्ड नंबर 4 वार्ड नंबर 5 जो महिला के लिए आरक्षित थी उसे अनारक्षित किया गया साथ ही वार्ड नंबर 7 वार्ड नंबर 12 और वार्ड 13 जो अनारक्षित थी उसे महिला के लिए आरक्षित किया गया वही वार्ड नंबर 14 जो महिला के लिए आरक्षित थी उसे अनारक्षित किया गया पलसूद नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 में अनारक्षित सीट को महिला के लिए और वार्ड नंबर 6 में महिला सीट को अनारक्षित किया गया आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व हुए आरक्षण कोटे में रोटेशन प्रणाली के तहत कुछ त्रुटि पाए जाने पर बड़वानी जिले की 14 सीटों को परिवर्तित किया गया हे
*एम पी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ dharmendra केवट