लिटिल स्टार अनाथ आश्रम के बच्चों के बीच में किया खाद्य सामग्री का वितरण : समाजसेवी मंजूषा गौतम
विवाह पंचमी के अवसर पर सोमवार के दिन लिटिल स्टार फाउंडेशन अनाथ आश्रम में छोटे-छोटे बच्चों के बीच में जाकर खुशियां बांटी । मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की संस्थापक सचिव अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम ने कहा कि दुनिया में बहुत से ऐसे बच्चे हैं जिन्हें प्यार और स्नेह नहीं मिलता है ऐसे बच्चों को समय-समय पर हम सभी का फर्ज बनता है की उन्हें प्यार स्नेह और सम्मान देते रहे क्योंकि यही बच्चे आने वाले कल का भविष्य होते हैं और यह बच्चे कल बड़े होकर देश और राष्ट्र का निर्माण करने मैं सक्रिय भूमिका निभाते हैं । हम सभी को इनके उज्जवल भविष्य के लिए समय-समय पर इन्हें प्यार और सही मार्गदर्शन शिक्षा और संस्कार के साथ इन्हें देते रहना चाहिए ।
मंजूषा गौतम और उनकी समस्त टीम के द्वारा अनाथ आश्रम के बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट, केक, मूंगफली ,चना ,कुरकुरे, मिठाई, नमकीन ,केले सेव, आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। पंडित राजेंद्र गौतम ने सभी बच्चों को स्नेह और आशीर्वाद दीया। सभी सहयोगी जनों को मंजूषा गौतम ने धन्यवाद दिया और कहा कि समाज के हर वर्ग को ऐसे नेक कार्य के लिए आगे आना चाहिए ताकि हमारा समाज शहर और राष्ट्र तरक्की कर सके। मंजूषा गौतम ने लिटिल स्टार फाउंडेशन के सभी स्टाफ और अम्मा जी के साथ-साथ फाउंडेशन के संस्थापक श्री डॉक्टर समीर चौधरी जी को उनके सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।