प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ जिले में धान खरीदी कार्य का सुचारू संचालन किया जाएं। किसानो को कोई परेशान न हो इसका विशेष ध्यान रखें। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सभी उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में समयसीमा की बैठक आयोजित की गई। धान खरीदी की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को धान खरीदी कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि खरीदी में गड़बड़ी करने वाली समितियों , स्व सहायता समूह आदि के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। अनियमितता करने वाले गोदामों पर भी कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि खरीदी केंद्रों पर , बारदाना सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्ध सुनिश्चित करें। मानक मापदंडों के अनुरूप ही खरीदी की जाए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिला खनिज अधिकारी को जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ निरंतर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा चेकिंग की कार्यवाही के लिए राजस्व, होमगार्ड और खनिज विभाग के अमले की ड्यूटी लगाएं। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के प्रगति की भी समीक्षा कर प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में 2 दिसंबर को संभाग के बैतूल जिले में आयोजित होने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के हितलाभ वितरण कार्यक्रम के संबंध में निर्देश दिए कि जिले में भी कार्यक्रम की समुचित तैयारियां की जाएं। उन्होंने बताया कि जनसेवा अभियान में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्डो में भी आयोजित किया जायेगा। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कोताही ना बरतें। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में विभागवार सीएमहेल्प लाइन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा कर शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया शिकायतों का निराकरण में कोताही ना बरतें। उन्होंने बैठक में जनसुनवाई एवं समयसीमा के प्रकरणों की भी समीक्षा की।बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।