प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /(मुम्बई) मुंबई से हमारे करेस्पोंडेंस जीत हुआ ने बताया कि भजन सम्राट पद्मश्री अनुप जलोटा के स्वरों द्वारा एवं उनके परम शिष्य एल नितेश कुमार के स्वरों से सजी हिन्दी भजन संग्रह “भजन परंपरा” बीका ऑडियो पिछले दिनों भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल एवं अनुप जलोटा के द्वारा ऑडियो रिलीज किया गया। जिसे सुप्रसिद्ध म्युजिक कंपनी टि-सिरीज के चैनल पर किया गया जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। अब जल्द ही इस भजन संग्रह “भजन परंपरा” का विडियो एलबम भी बनने जा रहा है। जिसे महिला फिल्म निर्देशक अंतरा पॉल इसका निर्देशन करेंगी। अंतरा पॉल ने अभी तक के करियर में कई बड़े फिल्म निर्देशकों के साथ सह निर्देशक का काम किया है। जिनमें आनन्द एल रॉय, आर बाल्की, विक्रम भट्ट, जोया अख्तर का नाम शामिल है। लेकिन अब स्वतंत्र रूप से पहली भजन संग्रह “भजन परंपरा” का विडियो का निर्देशन करेंगी। जिसकी शूटिंग करने के लिए लोकेशन पर जाने की तैयारी चल रही है। अंतरा बताती हैं कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे भजन सम्राट पद्मश्री अनुप जलोटा के स्वरों द्वारा एवं उनके परम शिष्य एल नितेश कुमार के साथ मिलकर काम करने का मौका मिल रहा है एवं इसके अलावा अन्य एक हिन्दी फिल्म पर भी बात चल रही है। जिसकी जानकारी आपको बहुत जल्द ही मिल जायेगी ।