बरेला से खेरमाई माता मंदिर पहुंच मार्ग निर्माण जन भागीदारी से होगा
स्कूल के अतिक्रमण को हटाने व अवैध नशे के कारोबार पर कार्यवाही के निर्देश
कटनी 24 नवंबर – कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरुवार को बरही तहसील के ग्राम कुआं मैं रात्रिकालीन चौपाल लगाई, ग्रामीणों से संवाद किया ,उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण का आश्वासन देते हुए अगले माह पुनरू आने का वादा किया।उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर अलाव में हाथ सेका।
इस दौरान वन मंडल अधिकारी गौरव शर्मा, एसडीएम महेश मंडलोई, तहसीलदार एवं वन अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच ,पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बरेला गांव में पहुंचकर मां खेरमाई के दर्शन किए और 1 किलोमीटर पैदल यात्रा करके खेरमाई मंदिर तक पहुंच मार्ग की स्थिति का जायजा लिया । ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों की सहभागिता औऱ जन भागीदारी तथा शासन की मदद से यह सड़क बनाई जाएगी।साथ ही उन्होंने मां खेरमाई मंदिर के पास एक हैंडपंप उत्खनन के भी निर्देश दिए ।कलेक्टर ने बरेला नाला के पास पहुंचकर हाल ही में ग्रामीणों द्वारा नाले के पास अक्सर बाघ के आने की जानकारी देने पर कलेक्टर ने वहां पहुंचकर बाघ के पदचिन्ह का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से सावधानी और एहतियात बरतने की समझाइश दी।
इसके बाद कलेक्टर ने दो-तीन माह पहले वाघ के हमले से घायल हुए बरेला निवासी हेतराम विश्वकर्मा से मिलने उनके घर गए और उनकी कुशल क्षेम जानी। तत्पश्चात कलेक्टर वहां से सीधे ग्राम पंचायत कुआं पहुंचे ,जहां रात्रिकालीन चौपाल में शामिल हुए।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि पूरा प्रशासन, वन विभाग एवं पुलिस अमला आपके साथ खड़ा है ।वन्य प्राणियों से बचाव हेतु जिन स्थलों में अंधेरा रहता है ।वहां पर प्रकाश की व्यवस्था कराई जा रही है। सरकार की मंशा अनुसार सभी योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों को दिलाने हेतु योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। कलेक्टर ने इस दौरान चौपाल में उपस्थित लोगों से व्यक्तिगत तथा गांव की समस्याएं बताने को कहा।
उपस्थित जनों द्वारा पूरे गांव की ओर से राजस्व बंदोबस्त में विशेष रुप से ध्यान देने की मांग की गई ।जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा भू -अभिलेख की टीम का गठन करने के निर्देश एसडीएम को दिए तथा 30 दिवस में सर्वे की कार्यवाही पूर्ण करने की बात कही ।राकेश वर्मा पंच द्वारा गांव में अवैध शराब एवं गांजे की व्यवसाय की शिकायत किये जाने पर मौके पर उपस्थित टी आई को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।स्थानिय नागरिक
पीएम उरमलिया द्वारा बस स्टैंड में 4- 5 दुकानों में असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा किए जाने तथा विद्यालय भवन की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत किए जाने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा स्कूल पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया तथा तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। केशव मंजू तिवारी द्वारा जमीन के नामांतरण, कुठिया मोहगवा निवासी राजेश यादव द्वारा पशु धन हानि की शिकायत का निराकण 15 दिवस के अंदर करने के निर्देश दिए। वन्य प्राणी के हमले से हुई पशु हानि की मुआवजा राशि के संबंध में शिकायत की गई। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा एस एस एस एम आई डी एवं पेंशन संबंधी शिकायत किए जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सचिव को 1 माह का समय दिया जाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिए गए।
चौपाल के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्रामीणों से अपने मवेशियों को खुला ना छोड़ने तथा खेल मैदान को विकसित करने की अपील की।
झिरिया नर्सरी का निरीक्षण
कलेक्टर अवि प्रसाद एवं वन मंडल अधिकारी गौरव शर्मा ने संयुक्त रूप से झिरिया नर्सरी का निरीक्षण किया और वहां की नैसर्गिक, प्राकृतिक संपदा और पौधारोपण का अवलोकन किया