प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ यूनियन बैंक आफ इंडिया के गोल्ड लोन वरटिकल प्रमुख अमरेन्द्र कुमार झा बुधवार को नर्मदापुरम पहुंचे। इस दौरान आर एम देवेन्द्र कुमार चौबे मौजूद रहे। अधिकारीद्वय ने मुख्यालय की प्रमुख शाखा के अलावा आईटीआई स्थित शाखा का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। अधिकारियों ने इस दौरान बताया कि किस तरह यूनियन गोल्ड लोन सुविधा व यूनियन कृषि कामधेनू गोल्ड लोन योजनाओं का लाभ लेकर उपभोक्ता अपने कारोबार को नई ऊंचाई देने व व्यक्तिगत खर्च की पूर्ति कम ब्याजदर पर कर सकता है। निरीक्षण दौरान मुख्य शाखा में शाखा प्रमुख मनीष मिश्रा, आईटीआई क्षेत्र शाखा के मैनेजर मंगेश सोलंकी, बैंक कर्मचारी अनंत चौधरी, अभिषेक दीवान, अलका निरावरे, नीति खण्डेलवाल, रेणु कौल और अभिलाषा दुबे मौजूद रहे।