लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने मंत्री श्री सिंह से मुलाकात कर आयोजन में संबंध में दी जानकारी
ट्रेड फेयर के शुभारंभ अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने शामिल होने दी सहमति
कटनी (22 नवंबर) – कटनी जिले में आगामी 16 से 18 दिसंबर तक लघु उद्योग भारती मध्यप्रदेश द्वारा तीन दिवसीय ट्रेड फेयर कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे 16 दिसंबर को ट्रेड फेयर सहित 17 को स्टार्टअप कॉन्क्लेव और 18 दिसंबर को इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव का आयोजन भी होगा। इसी क्रम में सोमवार को जीतेन्द्र गुप्ता (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती), समीर मूंदड़ा (राष्ट्रीय सचिव, लघु उद्योग भारती) और अरुण सोनी (प्रदेश महामंत्री, लघु उद्योग भारती म.प्र.) ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर आयोजन की रूपरेखा की जानकारी दी। साथ ही लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधियों ने श्रम एवं खनिज साधन मंत्री को इस कार्यक्रम के सहभागिता के लिए आमंत्रित भी किया। इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कटनी जिले में प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा की उपलब्धता है। इस क्षेत्र में भी युवाओं को स्वरोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त हो सकेगा।
चर्चा के बाद मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन और युवाओं को स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनाने किये जा रहे इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि कटनी जिले में लघु उद्योग भारती द्वारा ट्रेड फेयर का आयोजन हो रहा है, जिसमे देशभर के लोग शामिल होने वाले हैं। इस ट्रेड फेयर में मैं सभी युवाओं से आव्हान करता हूँ कि सभी लोग इसमे उपस्थित हों। 16 दिसंबर को ट्रेड फेयर के शुभारंभ अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति के लिए सहमति प्रदान की है।