प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/आज वार्ड क्रमांक 01में पार्षद श्रीमती शिल्पा तेज कुमार गौर, पूर्व पार्षद तेज कुमार गौर, वार्ड 02 श्रीमती नैना प्रमोद कुमार सोनी , वी.डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर जयबाला निगम वी.डिस्ट्रिक्ट 323 जी 02 मात्रशक्ति क्लब द्वारा शास्त्री वार्ड 01 के नेतृत्व मे छूटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव के आदेश पर एकता चौराहे पर बनाये गये। आयुष्मान कार्ड जावेद खान डे एन यू एल एम नगरपालिका, सौरभ रावत सी एस सी आपरेटर ने बनाये। इस अवसर पर गुडिया सराठे, पंकज बरगले, रत्नेश राजपूत, मनोहर सराठे ए आर आई वार्ड 2 की आँगनबाडी से श्रीमती रीता सराठे उपस्थित रहे।