कटनी (19 नवंबर)- केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विविध प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा प्रयास होना चाहिए। कोई भी व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे, इस उद्देश्य को फोकस करते हुए दायित्वों का निर्वहन करें। ऐसे निर्देश जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने शनिवार को जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक विजयराघवगढ़ में अधिकारियों और ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायकों को दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान हम और आप के लिए ऐसे अवसर है कि समाज के लिए बेहतर प्रयास कर मिसाल बन सकते हैं। सीईओ ने जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में विभिन्न योजनाओं में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा योजना अंतर्गत श्रमिक नियोजन में वृद्धि, समयवध भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्माणाधीन एवं अपूर्ण आवासों को फील्ड विजिट करते हुए समय सीमा में पूर्ण कराना एवं प्रगति के आधार पर किस्त जारी कर राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने योजनावार समीक्षा करते हुए न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों को निर्धारित समय सीमा में प्रगति लाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सी एम हेल्पलाइन एवं अन्य प्रकार की शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण तय समय सीमा में करने, अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर के अंतर्गत निर्माणाधीन अपूर्ण तालाबों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्री गेमावत ने समीक्षा करते हुए स्व निधि से समृद्धि योजना के तहत ग्राम पंचायतों को कर वसूली कर ग्राम पंचायतों की आय में वृद्धि करने, राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार, मध्यान्ह भोजन, एनआरएलएम, नल जल योजना और स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत निर्देशों के अनुरूप समय सीमा में कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जनपद सीईओ सुरेंद्र तिवारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।