प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती आज कांग्रेस जन द्वारा इन्दिरा चौक पर माल्यार्पण कर मनाई गई। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्र गोपाल मलैया ने कहा – विश्व में महिलाओं शक्ति की प्रतीक थीं इन्दिरा गांधी पूरी दुनियां में भारत में महिलाओं की क्या अहमियत है। इस बात से अवगत कराया और अपने जनहितैषी निर्णयों से लौह महिला का नाम कमाया , नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा श्रीमती गांधी ने देश के लिए अपना बलिदान दिया तथा बांग्लादेश को आज़ाद करा कर एवं परमाणु परी्षण कर पूरी दुनियां में भारत की महान शक्ति का लोहा मनवाया । पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष बीनू बुधौलिया ने कहा इन्दिरा ने बैंकों का सरकारी करण कर देश की जनता को सेठ साहूकारों के शोषण से निजाद दिलाई। कार्यक्रम को राजेश राठौर बब्लू , धर्मेन्द्र तिवारी , अजय सेनी , शिवमंगल सिंह चौहान , शेख पप्पू , फैजान उल हक ने श्रीमती इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शामिल होने वाले
भारत जोड़ों यात्रा विधानसभा प्रभारी चंद्रपाल मलैया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा, राजेश राठौर बब्लू , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गण बीनू. बुधौलिया धर्मेंद्र तिवारी, अजय सैनी, लखन लाल रघुवंशी, कुलदीप राठौर, फैजान उलहक , बृजेंद्र राजपूत, राजेश चौहान, कपिल यादव, रामगोपाल मालवीय, विशाल प्रधान, नीरज सैनी, शेख पप्पू , बलवीर चौहान , विक्की आर्य , कादर खान, रेहान मिर्जा, गोबिंद चौहान , गुलाम हैदर , रिजवान खान, गौरी महाराज, मेहराज उल हक , सुनील मेहरा, सचिन यादव, दीपक सिसोदिया, अनुराग रायचंदानी , अब्दुल रहमान , फिरोज खान , सुनील बाथरे , रमन गौर , सोहेल खान , दुर्गेश मौर्य , कल्लू बनापद , अयान ख़ान , वीरेन्द्र यादव , महेश केवट , यारव भाई , राकेश तिवारी , हमीद ख़ान , महेन्द्र चौहान आदि कांग्रेस जन शामिल थे।