प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम / जिले में सहकारी समिति पर नियमित किसानों को भी खाद की खरीदी नगदी तौर पर करनी पड़ रही है, जबकि नियमित किसानों को क्रेडिट पर खाद मिलना सुनिश्चित होना चाहिए था । मुख्यमंत्री जी अपने घोषणा की थी कि किसानों को 0% ब्याज पर खाद, बीज व अन्य उपकरण उपलब्ध हो सकेगा किंतु जब किसान नगदी खाद और बीज का क्रय करेंगे तो उन्हें खाद, बीज पर ऋण उपलब्ध कराने की बात सर्वथा निरर्थक हो रही है । किसानों की स्थिति पर प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर मांग की । जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी ने कहा कि नर्मदापुर जिले में अभी किसानों की धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर पूरी नहीं हुई है, किसान परेशान हैं, ओने पौने दाम पर बिचौलिए और अन्य जगह अपनी उपज बेच रहे हैं । पैसे की कमी है उनके पास और अगली फसल उनको लगानी है, जिसके लिए खाद – बीज, दवाइयां, डीजल सब कुछ नगद में करना होगा । आज किसान की हालत बेहद खराब है, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं । खाद और बीज के भाव किसान की पहुंच से दूर है, बावजूद उसके किसान को और खासकर रेगुलर किसान को नगद में इन सारी चीजों का प्रबंध करना पड़ रहा है इसलिए किसान की स्थिति बेहद निंदनीय और चिंताजनक है ।
प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने कहा कि नर्मदापुरम जिले में किसानों को बिजली की आपूर्ति भी कम मिल रही है, यहां बिजली की स्थिति इतनी बदतर है कि आपके दो -दो विधायकों को भी बिजली कार्यालय के सामने धरना देना पड़ा । यह इस बात का प्रमाण है कि जिले में बिजली की व्यवस्था कितनी बदतर है । उन्होंने आगे कहा कि नहरों में मेंटेनेंस नहीं हो पाया और टेल क्षेत्र पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है । इन सभी समस्याओं से किसान अपने आप को हताश और निराश महसूस कर रहा है ।
और पैसे की कमी से उसका जीवन बेहद कठिन हो गया है उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह है कि किसानों को 0% के ब्याज पर और सहकारी समिति से क्रेडिट पर खाद और बीज की व्यवस्था सुनिश्चित करने, बिजली की आपूर्ति कृषि क्षेत्र के लिए भी बढ़ाई जाए ऐसा आदेश जारी करें ।