दमोह – बटियागढ़ ब्लाक फुटेरा कला के वरिष्ठ समाज सेवी सर्वधर्म सदभाव की मिसाल वरिष्ठ समाज सेवी अक़बर भाईजान का ह्रदय गति रुक जाने से इंतक़ाल हो गया था उन्होंने 17 नवंबर रात 12 बजे अंतिम साँस ली वे 61 वर्ष की आयु में हम सबको अलविदा कह गए बटियागढ़ क्षेत्र के हर वर्ग में अपनी चिरपरिचित मिलनसार शैली के लिए जाने जाते थे हर समाज के लोगों में उनका सम्मान था शुक्रवार की सुबह उन्हें फुटेरा कलां के कब्रस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया गया उनके अंतिम दर्शन पाने सेअभि वर्गों के लोगों का तांता लगा रहा हर समुदाय के लोगों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए क्षेत्र के प्रतिष्ठान बंद रहे ।
उनकी अन्तिम नमाजे जनाजा हजऱत सैय्यद मुंसिफ जाफरी मदारी सज्जादा नशीन साहब ने पढ़ाई । वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए उनके बड़े पुत्र डॉक्टर आरिफ हुसैनी ,छोटे बेटे सद्दाम, आसिफ एवं पुत्रियों को छोड़ गए। बटियागढ़ से जिला ब्यूरो संतोष सिंह ठाकुर