प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ गुरुवार को केसला में आयोजित पैसा जागरूकता सम्मेलन में जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत जिले में सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष नर्मदापुरम भी शामिल हैं। जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष , उपाध्यक्ष सहित सभी प्रतिनिधियों को पैसा जागरूकता सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था। अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष को वायरलेस मैसेज एवं दूरभाष पर भी चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया। साथ ही मुख्य कार्यक्रम के मंच पर प्रथम पंक्ति निर्धारित सीट भी आरक्षित की गई थी एवं डाइस प्लान में भी उनका नाम शामिल किया गया था। इसी बात को लेकर शाम को कांग्रेसियों ने एक प्रेस वार्ता कर जनप्रतिनिधियों को अनदेखा करने का आरोप लगाया।