यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा खागा स्थित सहारा वृद्धाश्रम में कम्बल व औषधि वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी खागा मनीष कुमार जी रहे।सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी व डॉ अनुराग द्वारा वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी वृद्धजनों को सर्दी से बचाव हेतु कम्बल वितरित किया। और फिर डॉ अनुराग द्वारा
सभी को डेंगू से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि वृद्धजन किसी भी वृक्ष की उन जड़ो की तरह होते हैं जो वृक्ष को हमेशा सीधा खड़ा रखने हेतु अपना सम्बल प्रदान करते हैं। इसलिए हमें अपने वृद्धजनों (मातापिता)का सम्मान के साथ ध्यान रखना चाहिये।साथ ही डॉ अनुराग के सेवाकार्यों व उनकी मानवीय संवेदनाओं हेतु उनका उत्साहवर्धन किया।सभी वृद्धजन डॉ अनुराग व उनके अनुज अभिनव श्रीवास्तव को सभी लोगों ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी समाजसेवी अभिनव श्रीवास्तव सहित वृद्धाश्रम की वार्डेन कंचन परमार,दीपक व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
आप देख रहे हैं एमपी न्यूज कास्ट ब्यूरो संजय पटेल की कवरेज फतेहपुर से।