जिसमें अध्यक्षता कर रहे खागा उपजिलाधिकारी मनीष कुमार जी विकास पोषण बीमारियों से बचाव स्वच्छता पर चर्चा की। इस बैठक में सभी सीडीपीओ शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग मौजूद रहे।
बैठक खत्म होने के पश्चात शाम को विजयीपुर ब्लाक के इस्कुरी में सरकारी राशन की दुकान पहुंचे और राशन की गुणवत्ता को देखते हुए अपने ही सामने एक लाभार्थी को राशन वितरण करते हुए चेक किया। जहां लाभार्थी पूरी तरह से सन्तुष्ट था। और पूरे यूनिट का राशन ले कर गया। इस मौके पर साथ में सप्लाई आपूर्ति विभाग से हरीश जी साहनी और भास्कर मिश्रा जी भी मौजूद थे।
आप देख रहे हैं एमपी न्यूज कास्ट ब्यूरो संजय पटेल की कवरेज फतेहपुर से।