संवाददाता तेंदूखेड़ा!-मंगलवार की दोपहर 4 बजे के समय एक बाइक सवार युवक तेन्दूखेड़ा नगर में अनिंयत्रित होकर बीच सडक बने डिवाइडर से टकरा गया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार आशीष पिता सुरेश लोधी उम्र 30 निवासी तेजगढ़ किसी काम से पाटन गया हुआ था वापस लोटते समय नगर के सेन्ट्रल बैंक के पास युवक की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे युवक घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में 108 वाहन के पायलट सुखदेव बेन और डॉक्टर अभिमन्यु सेन की मदद से युवक को इलाज के नगर के स्वास्थ केन्द्र लाया गया जहां युवक के सिर पर गंभीर चोटे होने के कारण जबलपुर मेंडीकल कॉलेज रिफर कर दिया गया