खनन माफिया कर रहे है धड़ल्ले से अवैध खनन प्रशासन पर सवालिया निशान
झांसी की तहसील मोठ स्थित बेतवा नदी पर बने परैछा घाट पर खनन माफियाओं द्वारा कानून विरुद्ध किया जा रहा बालू का खनन।आपको बता दें कि परैछा बालू घाट तहसील मोठ बेतबा नदी पर स्थित है। पट्टा धारक द्वारा लगातार पर्यावरण एवं कानून के विरुद्ध बालू का खनन किया जा रहा है।नियमानुसार जहां से खनन हो रहा है वहां खनन वाले निकासी रास्ते में सीसीटीवी कैमरा एवं कांटा अनिवार्य होता है जो खनन के रास्ते पर नहीं है जिससे पट्टा धारक द्वारा राजस्व विभाग को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है।
पट्टा क्षेत्र में चारों तरफ पत्थर गड्डी अनिवार्य है लेकिन मौके पर कोई पत्थर गड्डी नहीं है ताकि पट्टा धारक द्वारा खनन पट्टे की सीमा के बाहर किया जा सके।खनन वाले स्थान से ट्रक या ट्रेक्टर बगैर रॉयल्टी के और बगैर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की निकासी नहीं होनी चाहिए लेकिन पट्टा धारक द्वारा नियम विरुद्ध खनन किया जा रहा है।पट्टा धारक द्वारा लगातार कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और शासन प्रशासन मूकदर्शक बना देख रहा है।यह प्रशासन पर एक बड़ा सवालिया निशान है।आखिर कौन है इसका जिम्मेदार।