प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (सीहोर) जिले के थाना रेहटी अंतर्गत स्थित सलकनपुर देवीधाम मंदिर में 18वीं वाहिनी, ई कंपनी विशेष सशस्त्र बल का एक प्रधान आरक्षक एवं चार आरक्षकों को गार्ड मंदिर की सुरक्षा हेतु तैनात किया गया है। दिनांक 14-15 नवम्बर 2022 की रात्रि में सलकनपुर देवीधाम मंदिर में चोरी की घटना घटित होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी रेहटी द्वारा मौके पर जाकर वस्तु स्थिति जाँची गई । तत्समय मंदिर पर प्र.आर. 02 आरक्षक का गार्ड ही उपलब्ध था। आरक्षक आलोक भदौरिया एवं आरक्षक पुष्पराज शर्मा बिना किसी सूचना के कर्त्तव्य से अनुपस्थित पाये गये। सलकनपुर मंदिर की सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण डियूटी में गंभीर लापरवाही बरतने एवं बिना किसी सक्षम अनुमति के शासकीय सेवकों के अनुपस्थित पाये जाने पर निम्नांकित कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कंपनी मुख्यालय कैंप सीहोर रहेगा।प्रआर. लाल सिंह , आरक्षक आलोक भदौरिया, आरक्षक श्यामसिंह मरकाम, आरक्षक पुष्पराज शर्मा, आरक्षक गौरव गुर्जर। उपरोक्त शासकीय सेवकों को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी और वह बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।