प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में दिनांक 15 नवंबर 2022 को बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिरसा मुंडा जी के व्यक्तित्व एवं जीवन पर आधारित व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन द्वारा आदिवासी समाज के नायक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर भारतीय इतिहास और संस्कृति में जनजातियों के विशेष योगदान को सम्मानित करने और आने वाली पीढ़ियों को इस सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय गौरव से अवगत कराने हेतु इस दिवस को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। भगवान बिरसा मुंडा समाज के जनजाति समाज के गौरव हैं, उन्होंने अपने अधिकारों के लिए संघर्ष और बदलाव लाने के लिए स्वयं प्रयास करने की प्रेरणा समाज को दी है। भगवान बिरसा मुंडा का जीवन प्रेरणा देते हैं कि परिस्थितियों से हताश होकर हमें अपना प्रयास बंद नहीं कर देना चाहिए। डॉ रामबाबू मेहर ने बिरसा मुंडा जी के जीवन व्यक्तित्व और संघर्षो के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। डॉ अनिल रजक ने भी बिरसा मुंडा के जीवन से संबंधित घटनाओं को छात्राओं से साझा किया कार्यक्रम संयोजक डॉ हर्षा चाचाने ने बिरसा मुंडा की जीवन गाथा को छात्राओं से सांझा किया । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर कीर्ति दीक्षित ने और आभार डॉ रीना मालवीय ने किया। आदिवासी गौरव दिवस के अवसर पर छात्राओं के आलेख आमंत्रित किए गए, जिसमें कुमारी वर्षा पुरोहित को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डॉ वर्षा चौधरी, डॉ संध्या राय डॉ संगीता अहिरवार, डॉ आशीष सिंह, डॉ जी सी पांडे, डॉ यशवंत निगवाल, डॉआर बी शाह, डॉ सी एस राज, डॉ वैशाली लाल, डॉ दीपक अहिरवार, प्रेम कांत कटंग कार, डॉ मनीषा तिवारी, डॉ विजय देवासकर, डॉ दशरथ मीणा, अजय तिवारी, शैलेंद्र तिवारी, डॉ मधु विजय, डॉ नीतू पवार, शीतल मेहरा, डॉ हेमंत चौधरी, डॉ मनीष चन्द्र चौधरी, डॉ आशीष शहगोरा सौम्या चौहान, श्रीमती किरण विश्वकर्मा, श्रीमती प्रीति ठाकुर, श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव, कु. चारू तिवारी, डॉ प्रीति मालवीय डॉ प्रगति जोशी, डॉ घनश्याम डेहरिया, डॉ हेमंत चौधरी डॉ संगीता पारे श्रीमती दीपिका राजपूत, श्रीमती अंकिता तिवारी, धीरज खातरकर, श्री श्रीवास्तव, राजेश यादव, तरुण पाठक, महाविद्यालय स्टाफ एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।