कालापीपल(बबलूजायसवाल)कालापीपल पुलिस की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ हाथ भट्टी की कच्ची शराब व एक धारदार लोहे की छुरी जप्त ।दो नीली कैन में 30 -30 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती ₹6000 तथा एक लोहे का धारदार छुरा कीमती ₹200 रुपए
पुलिस अधीक्षक शाजापुर जगदीश डाबर के द्वारा
समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन /भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो दिनांक13.11.2022 को मुखबीर सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ पदम सिंह बघेल के नेतृत्व मे एसडीओपी शुजालपुर,थाना प्रभारी कालापीपल रवि भंडारी के द्वारा थाना कालापीपल पर पदस्थ सउनि विजय यादव व स उ नि मुनेश्वर राम भगत को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ वेयर हाउस के पास भीलखेड़ी रोड पर आरोपी योगेश पिता प्रकाश मनोरिया जाति कंजर उम्र 30 साल निवासी ग्राम सुभाष नगर थाना कालापीपल से दो नीले रंग की प्लास्टिक की कैन में 30-30 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल 60 लीटर शराब कीमती ₹6000 रुपए की जप्त किया व आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया।भरदी चौराहा कालापीपल मंडी पर विक्रम पिता कमल सिंह मीणा उम्र 32 साल ग्राम चौकी थाना कुरावर जिला राजगढ़ से एक धारदार लोहे का चुरा कीमती ₹200 जप्त किया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया।गठित टीम को आज मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ सउनि विजय यादव के द्वारा वेयरहाउस के पास भीलखेड़ी रोड कालापीपल मंडी पर आरोपी योगेश पिता प्रकाश मनोरिया जाति कंजर उम्र 30 साल निवासी ग्राम सुभाष नगर से दो नीले रंग की केन में 30 30 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 6000 रुपए की जप्त की गई आरोपी के विरुद्ध थाना कालापीपल पर अपराध क्रमांक 581/22धारा 34(2) EX. ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है
तथा आज मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ सउनि मुनेश्वर राम भगत के द्वारा भर्ती चौराहा कालापीपल मंडी पर आरोपी विक्रम पिता कमल सिंह मीणा उम्र 32 साल ग्राम चौकी थाना कुरावर जिला राजगढ़ से एक लोहे का धारदार चुरा कीमती ₹200 रुपए का जप्त किया आरोपी के विरुद्ध थाना कालापीपल पर अपराध क्रमांक 580/22धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है
।प्रकरण मे गिरफ्तार शुदा आरोपीगण से और पुछताछ कर विवेचना जारी है ।
जप्त मशरुका..दो नीले रंग की केंद्र जिसमें 30 30 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल 60 लीटर अवैध शराब कीमती ₹6000 रुपए एक धार धार लोहे का छुरा कीमती ₹200 रूपए सराहनीय कार्य
थाना प्रभारी रवि भंडारी,सउनि विजय यादव,सउनि मुनेश्वर राम भगत,आरक्षक 648 नीरज शर्मा,आरक्षक 55 विवेक गोस्वामी,आरक्षक 144 सुमित पटेल, आरक्षक 205 रोहित,आरक्षक 326 वेद प्रकाश का विशेष योगदान रहा ।