प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी वार्षिक श्री 1008 विमान महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा को देवाधिदेव श्री 1008 शांतिनाथ भगवान को चांदी के विमान में बैठाकर नगर भ्रमण किया गया जिसमें सकल दिगंबर जैन समाज के द्वारा घर घर के बाहर रंगोली श्री जी के विमान महोत्सव की आरती उतारी एवं श्री जी की शोभायात्रा को जयकारों से गुंजायमान कर दिया ।
इसी क्रम में श्री 1008 भगवान महोत्सव की शोभायात्रा में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभाव से मुनि श्री 108 श्रेयांश सागर जी महाराज ससंघ का सानिध्य प्राप्त हुआ जिसमें श्रीजी की शोभायात्रा में चार चांद लग गई मुनि श्री जगह-जगह आरती उतारी गई एवं पाद प्रक्षालन किया गया ।
इसी में मुकेश जैन सानोधा की पार्टी के द्वारा भजन एवं जयकारों से नगर भ्रमण में गुंजायमान कर दिया ।
जरुआखेड़ा से जरा बैंड पार्टी के द्वारा भी बैंड बाजों के साथ श्रीजी की शोभायात्रा में बैंड बाजों के द्वारा गुंजायमान कर दिया गया ।
तदोपरांत श्रीजी की शोभायात्रा श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन से होते हुए मेन बस स्टैंड झंडा पुरा बांदरी तिराहा होते हुए मेन बाजार प्रांगण में पहुंचे जहां पर श्री जी का अभिषेक पूजन किया गया एवं मुनि श्री मंच पर विराजमान हुए मुनि श्री को शास्त्र भेंट किए गए एवं बड़े बाबा छोटे बाबा का चित्र का अनावरण किया गया
सकल दिगंबर जैन समाज जरुआखेड़ा एवं चातुर्मास कमेटी 2022 नवयुवक मंडल के द्वारा मुनि श्री के समक्ष अपने हाथों का श्रीफल बनाकर समर्पित किया एवं सभी ने कहा कि हमारे द्वारा चातुर्मास में अगर कोई भी गलती हुई हो मुनि श्री हम सभी को अज्ञानी समझता क्षमा करें एवं हम सभी को आशीर्वाद प्रदान करें
तदुपरांत बहु मंडल के द्वारा नृत्य कार्यक्रम हुए एवं छोटे बच्चों के द्वारा नृत्य कार्यक्रम एवं मंगलाचरण का आयोजन किया गया
तदोपरांत मुनि श्री की दिव्य देशना हुई
जिसमें मुनि श्री 108 श्रेयांश सागर जी महाराज ने मंगल प्रवचन दिए
मुनि श्री 108 श्रेयांश सागर ससंघ जरुआखेड़ा में विराजमान है