आज उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर तहसीलदार अजय कुमार मौर्या के द्वारा शिकायत को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया।
गौरतलब है कि मोहल्ला गंज के कुछ लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया था कि मोहल्ले का एक व्यक्ति मंदिर के पास अवैध निर्माण कर रहा है। इससे मंदिर का परिक्रमा स्थल बाधित हो रहा है। इसे रोका जाए।
मोहल्ला गंज के दर्जनों लोगों के द्वारा हुलकी माता मंदिर पर अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। जिसके संबंध में आज तहसीलदार अजय कुमार मौर्या तथा लेखपाल वृजेंद्र कुमार खरे तथा राजस्व विभाग के कर्मचारियो के द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों एवं शिकायत कर्ताओं से प्रपत्र देखे गए। इस दौरान तहसीलदार ने बताया कि मामले की शिकायत को लेकर जांच करने आए थे। साथ ही जांच रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी। अधिकारियों के निर्देशन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दो-तीन दिन में रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। इस मामले में नगर पंचायत से नक्शा भी मंगाया जाएगा तथा जांच की जाएगी। अगर मंदिर की जमीन के पास नाजायज अतिक्रमण पाया गया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
गंज निवासी अतिक्रमण धारी द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था कि मोहल्ले के एक दर्जन से ज्यादा लोग उसके घर में घुसे तथा उन्होंने उसकी बहू के साथ छेड़खानी की तथा लूट की। आज जब तहसीलदार की गाड़ी निर्माण स्थल पर आई तो तमाम महिला पुरुष एकत्रित हुए तथा उन्होंने तहसीलदार की गाड़ी को रोक लिया। उन्होंने कहा कि निर्माणकर्ता द्वारा अतिक्रमण को रोकने को लेकर यह षड्यंत्र रचा है ।उसने जो पुलिस को प्रार्थना पत्र एवं शिकायत की है वह झूठी व निराधार है।
मऊरानीपुर से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट