मृत होने की एक अजीबोगरीब घटना कटनी जिले में देखने को मिली है सिलौंडी चौकी अंतर्गत ग्राम दशरमन में सोमवार को मिलन मारू पटेल की मौत का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दशरमन निवासी मिलन मारू पटेल जोकि ग्राम दशरमन में सुबह मृत होने पर चर्चा का विषय बना हुआ था उस संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत की जानकारी दोपहर में परिजनों द्वारा सिलौंडी पुलिस को दी गई इसके बाद पुलिस द्वारा मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मारू पटेल जोकि काफी दिन से एक जमीन क्रय विक्रय मामले में चर्चा पर बने हुए थे जिस मामले को लेकर थाने चौकियों में शिकायत भी हुई थी और उस व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाना चर्चा का विषय बना हुआ है
सिलोड़ि चौकी प्रभारी हरवचन सिंह ने बताया कि आज दोपहर को मिलन पटेल के घर से फोन आया जिसमें बताया गया कि मिलन पटेल रात्रि में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे और घर आकर सो गए थे रात में चोट का पता नहीं चला और सुबह मिलन मारू पटेल मृत अवस्था में मिले जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत किन कारणों से हुई पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।