कटनी 07 नवंबर 2022 – पर्यावरण के शोषण की रोकथाम हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रतिवर्ष 06 नवंबर को मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य पर विगत दिवस दोपहर 12 बजे से बैराज के पास अमकुही में क्षेत्रीय विधायक श्री संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की उपस्थिति में वायु गुणवत्ता सुधार एवं हरियाली क्षेत्र में वृद्धि हेतु 5.69 करोड की लागत से योजना का भूमिपूजन विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कुदाली चला कर किया गया। तत्पश्चात उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आंवला, कंजी एवं गुलमोहर के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित किया।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास,म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड भोपाल द्वारा 05 शहरों के लिए वायु गुणवत्ता के सुधार एवं हरियाली क्षेत्र में वृद्धि के कार्य हेतु वित्तपोषण मध्य प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा किया गया है। इस योजना के अंतर्गत कटनी नगर को भी शामिल किया गया है। योजना के अंतर्गत बैराज से फिल्टर प्लांट तक हरियाली क्षेत्र मे वृद्धि की जाकर स्थल पर शेड निर्माण एवं फैनसिंग की जाकर स्थल को ऑक्सीजन जोन के रूप में विकसित किया जायेगा। वन विभाग एवं नगर निगम के माध्यम से योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा तथा योजना की वित्त पोषण म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किया जायेगा।
भूमिपूजन के दौरान क्षेत्रीय विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि वायु की गुणवत्ता में सुधार हेतु शासन द्वारा शुभारंभ की जा रही योजना अत्यंत ही महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है। योजना से नगर की वायु गुणवत्ता में सुधार होगा जिसका लाभ प्रत्येक नागरिक को प्राप्त होगा। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें योजना हेतु कटनी नगर को चुने जाने पर शासन के प्रति धन्यवाद प्रेषित करते हुए उपस्थित कर्मचारियों को विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, अवकाश जायसवाल, पार्षद शशिकांत तिवारी, श्रीमती शकुंतला सोनी, सुमित्रा रावत, सीमा श्रीवास्तव सहित अन्य पार्षदों समाजसेवी राजू शर्मा, अजय सरावगी, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधीक्षण यंत्री श्री आर.के. गुप्ता, मुख्य वास्तिविक इप्को भोपाल श्रीमती अनीता वर्मा, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित नगर निगम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री के.पी. शर्मा, सुनील सिंह, पवन श्रीवास्तव, आदेश जैन, शैलेन्द्र प्यासी सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।