प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन के मार्गदर्शन में आज मंगलवार दिनांक 07.11.2022 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज ईको क्लब के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ दीपक अहिरवार ने बताया कि यदि हम ऊर्जा की खपत इसी रफतार से करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब पृथ्वी पर उपलब्ध ऊर्जा के समस्त स्त्रोत जैसे कोयला, पेट्राल, डीजल एवं एलपीजी जैसी अन्य गैसें कुछ दशकों में समाप्त हो जाएंगे। तब विश्व के सारे उद्योग एवं अर्थव्यवस्थाएँ ठप्प पड जाऐगी। ऐसी स्थिति न बने और ये ऊर्जा के संसाधन हमारी अगली पीढ़ी को भी मिल सकें, इस हेतु सभी को जागरूक होना पडेगा। छात्राओं को कभी न समाप्त होने वाली सूर्य ऊर्जा को सीलर पैनल के माध्यम से कैसे संजो कर रखें और पारम्परिक ऊर्जा पर निर्भरता को कैसे कम कर सकें, इस विषय पर व्याख्यान दिया। महाविद्यालय में भी सौर बिजली के उत्पादन हो रहा है इससे भी छात्राओं को परिचित कराया गया। छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण से सम्बंधित ऊषा एप की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ संगीता पार ने किया कार्यक्रम में डॉ मनीष चौधरी, डॉ आशीष सौहगोरा, धीरज खातरकर एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।