प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (सोहागपुर) शुक्रवार शाम 6:00 बजे के लगभग फरियादी वीर विक्रम शाह ग्राम उटियाशंकर थाना सोहागपुर ने अपने ऊपर हुए हमले पर थाना सोहागपुर में पांच आरोपियों पर दर्ज कराया प्रकरण। फरियादी वीर बिक्रम शाह ने बयान में लिखवाया की वह शाम को एक नाश्ते की होटल पर नाश्ता कर रहा था तब सचिन पूर्वियां, राजू पूर्विया, सतीश पूर्विया, रूपेश पूर्विया, चंदन पूर्विया ने आकर उस पर हमला कर दिया और जाति सूचक शब्द का उपयोग किया साथ ही मां बहन की गालियां भी दी। मिली जानकारी के अनुसार युवक को पहले सोहागपुर अस्पताल में भर्ती कराया उसके बाद देर रात नर्मदापुरम अस्पताल भेजा गया। आरोपियों पर धारा 307, 294, 323, 324, 506 एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज हुआ है। घटना की वजह का कारण जानने पुलिस जांच में जुटी।