प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ शास्त्री वार्ड 01 में नगरपालिका द्वारा एकता चौक पर छूटे हुए नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैम्प लगवाया। पूर्व पार्षद तेज कुमार गौर, पार्षद श्रीमती शिल्पा गौर, नर्मदापुरम नगरमँडल की जयबाला निगम के मार्गदर्शन मे नगरपालिका कम्प्यूटर आपरैटर टीम, राजेन्द्र कुशवाहा की टीम ने वार्ड01 एवम अन्य वार्डों के आयुष्मान कार्ड बनाये। नगरपालिका की आपरेटर टीम ने अन्य अश योजनाओँ की भी जानकारी दी।