कटनी मध्य प्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस पर जारी आयोजन की श्रृंखला में बुधवार को लाड़ली लक्ष्मी पथ और लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण किया गया ।
लाड़ली लक्ष्मी पथ
राज्य शासन के निर्देश के परिपालन में कटनी नगर के अहिंसा चौक से हॉस्पिटल रोड की सड़क को लाड़ली लक्ष्मी पथ का नामकरण किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य स्तरीय आयोजन से इस पथ का वर्चुअली लोकार्पण किया ।स्थानीय स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी पथ का विधायक मुडवारा संदीप जायसवाल ने लोकार्पण किया ।इस मौक़े पर निगमाध्यक्ष मनीष पाठक और जि़ला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन , जि़ला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह मौजूद रहे ।
लाड़ली लक्ष्मी वाटिका
बालिका सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक प्रयासों के तहत जागृति पार्क के एक क्षेत्र को लाड़ली लक्ष्मी वाटिका के रूप में विकसित किया गया है । मुख्यमंत्री ने प्रदेश के साथ-साथ कटनी जिले की लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का भी लोकार्पण किया । यहाँ जागृति पार्क में विधायक मुडवारा संदीप जायसवाल ने लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण किया ।इस मौक़े पर जि़ला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ,पीतांबर टोपनानी , निरंजन पंजवानी और जि़ला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह उपस्थित रहे ।
वाटिका का उपयोग लाड़ली बालिकाओं के जन्मोत्सव अथवा उनसे संबंधित अन्य कार्यक्रमों में भी किया जा सकेगा। वाटिका में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका अंकित करते हुए पट्टिका के साथ लाड़ली लक्ष्मी का लोगो भी लगाया गया है ।इस वाटिका के प्रबंधन और संधारण का दायित्व नगर निगम कटनी द्वारा किया जाएगा ।