कटनी ( 02 नवम्बर )- शासकीय महाविद्यालय बरही मे आजादी के अमृत महोत्सव के अतंर्गत प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में मध्य प्रदेश 67 स्थापना दिवस मनाया गया, कार्यक्रम के प्रथम चरण में महाविद्यालय के विद्यार्थियो एवं शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए, जिसके बाद मध्य प्रदेश गान एवं राष्ट्र गान का गायन किया गया, कार्यक्रम के दूसरे चरण में डॉ आर जी सिंह के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन्हें देखकर सभी के चेहरे खुशी से खिल गए, साथ ही दर्शकों ने तालिओ द्वारा प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया, उसके पश्चात डॉ अरविंद सिंह, डॉ एस एस धुर्वे, डॉ. आर. के. त्रिपाठी एवं प्राचार्य डॉ आर के वर्मा द्वारा मध्यप्रदेश में हुए कृषि, खेल, स्वस्थ्य, तकनीकी, शिक्षा, राजनैतिक एवं अन्य विकास के संबंध मे अपने अपने विचार व्यक्त किए गए, कार्यक्रम में इकाई 2 व 3 कार्यक्रम अधिकारी सुश्री प्रियंका तोमर, डॉ रश्मि त्रिपाठी, प्राध्यापक वरिष्ठ प्रो. आर. के. त्रिपाठी, डॉ. एस. एस. धुर्वे, डॉ. आर. जी. सिंह, श्रीमती सुनीता सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ. मंजुलता साहू, डॉ. राकेश दुबे, डॉ. के. के. निगम, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, श्रीमती अनीता सिंह, श्री मनीष मिश्रा, श्री पुष्पेंद्र तिवारी, श्रीमति रूपा शर्मा, श्री पवन दुबे श्री अनुराग सोनी, श्री मनोज चौधरी, ऋषभ परौहा, संतोषी तिवारी, विपेंद्र चतुर्वेदी, कैश अंसारी, राजेंद्र साकेत तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं रासेयो स्वयंसेवक विक्रम जायसवाल, आशीष, पूजा, शिवम, धर्मेंद्र, शुभम, जितेंद्र, प्रदीप, दीपांजलि, वर्षा, सपना, लक्ष्मी, रश्मी, दीप्ति, दीपांशु, राहुल, रागिनी, शैल कुमारी, कंचन, विनय, निगम, राधा, रंजीत, मंदाकिनी, द्रोपती, पुष्पा, महिमा, रूक्मणी, प्रिया, नीलम, शीतल, सानिया, पूर्णिमा उपासना, पूजा, सपना, सरस्वती, आंचल, नैंसी, शिवम, शिवलाल, रामभजन, सर्वेश, अतुल, सागर, रामकृपाल, प्रकाश, ईशा, अनुज, ललन, साहिल, निखिल, अशोक, संतोष, संगीता, सपना, सुलेखा आदि उपस्थित रहे।