मध्यप्रदेश ही नहीं,मध्य प्रदेश से बाहर भी साहित्य जगत में अपना परचम लहराने वाली हमारे नरसिंहपुर जिले की पहली बिटिया पूजा विश्वकर्मा “बिट्टू”को अपने ही ग्राम खुर्सीपार में आदरणीय मनोज दुबे जी ( ग्राम सरपंच)एवं समस्त ग्राम वासियों के सानिध्य में आयोजित दिवाली मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मैं माननीय राव उदय प्रताप जी( सांसद नर्मदापुरम), कैलाश सोनी(राज्यसभा सांसद), आदि के सानिध्य में प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।