कटनी कलेक्टर के निर्देशानुसार अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे के द्वारा सोमवार को यात्री वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान एक बस जो जबलपुर जिले में पंजीकृत है, उस पर तीन लाख 50 हज़ार रूपये का टैक्स बकाया तथा बीमा व फिटनेस ना होने के कारण ज़ब्त किया गया। रमा दुबे के द्वारा बताया गया कि ऐसे सभी मोटर मालिक जिनके वाहनों पर कर बकाया है। वह एकमुश्त कर जमा कर शासन की सरल समाधान योजना का लाभ लेवें। तथा अपने वाहनों के दस्तावेज पूर्ण करावंे। वाहनों के वैध दस्तावेजों के होने पर वाहन का संचालन करें अन्यथा की स्थिति में मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धाराओं के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।