सिहोरा भारत रत्न ‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर सब जेल सिहोरा में “राष्ट्रीय एकता दिवस” का भव्य आयोजन किया गया । जेलर दिलीप नायक के मार्गदर्शन में सर्वप्रथम सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर जेल गार्ड द्वारा सलामी दी गई एवं मार्च पास्ट किया।जेलर नायक द्वारा जेल स्टॉफ एवं बंदियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई । तत्पश्चात देश की स्वतंत्रता पश्चात देशी रियासतों के विलय की चुनौतियों को लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल , गांधी जी, नेहरू जी एवं मोहम्मद जिन्ना के बीच एवं सरदार पटेल व देशी रियासतों के राजाओं के बीच हुये वार्तालाप पर केंद्रित लघुनाटिका “भारत का एकीकरण”बन्दियों द्वारा बहुत ही आकर्षित तरीके से प्रस्तुत की गई जिसमें सरदार पटेल-मोहन ठाकुर,गांधी जी- अर्जुन सेन,पंडित नेहरू_ सतीश यादव,मो.जिन्ना_श्रीराम पटेल,
हैदराबाद निजाम_उजियार सिंह
ग्वालियर राजा_मथुरा बर्मन
रामेश्वर राजा_शिवकुमार वर्मन,
कश्मीर राजा_जोगेंद्र सिंह,जैतपुर राजमाता _नीरज चौधरी,सरदार पटेल सहायक_सूर्यभान सिंह, दरवान- जीवन पटेल ने दमदार भूमिका निभाकर पात्रों को जीवंत कर दिया।बन्दियों द्वारा “तू सरदार कहलाता” गाने पर सुंदर प्रस्तुति दी साथ ही राष्ट्रीय एकता व सरदार पटेल पर आधारित रंगोली ,क्वीज आदि प्रतियोगिता करवायी गईं जेलर नायक ने बन्दियों को लघुनाटिका तैयार करवाने के लिये श्रीमती नन्दनी सोनी प्रहरी एवं विक्रम लोधी प्रहरी की प्रशंसा की । कार्यक्रम में समस्त स्टॉफ व बन्दीगण उपस्थित थे।