प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ नर्मदापुरम जिले में 66वी राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता दिनांक 10 नवंबर से 13 नवंबर तक होगी, इस संबंध में अरविंद सिंह संयुक्त संचालक नर्मदा पुरम संभाग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें अरुण इंगले इंगले जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदा पुरम , जिला खेल अधिकारी बंदना रघुवंशी, श्रीमती खुशबू सिंह एवं जिला बेसबॉल संघ के संयोजक संरक्षक अरुण शर्मा की उपस्थिति में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें मध्य प्रदेश के 10 संभाग से लगभग 1200 खिलाड़ी कोच में मैनेजर उपस्थित होने पर विचार किया गया ।
सर्वप्रथम 10 संभाग के लिए आवास व्यवस्था , परिवहन व्यवस्था, प्रतियोगिता के स्थल का चयन उद्घाटन एवं समापन के कार्यक्रमों पर विचार किया गया । बैठक में निर्णय लिया गया कि उद्घाटन एसएनजी स्टेडियम में होगा। साथ ही प्रतियोगिता एसएनजी स्टेडियम एसएनजी स्कूल ग्राउंड एवं गुप्ता ग्राउंड में आयोजित की जाएगी।
10 संभाग के लिए प्रथक प्रथक स्कूलों की व्यवस्था की गई है। जिसमें अशासकीय विद्यालय के कैंपियन स्कूल सेंट पॉल स्कूल , सेंट पॉल, स्कूल , शांति निकेतन , नर्मदा वैली , टैगोर स्कूल, शासकीय एसपीएम स्कूल एसएनजी स्कूल शासकीय कन्या विद्यालय, कृष्णा कान्वेंट, सैमिरिटर्न्स , स्प्लेंडल , प्रेरणा कान्वेंट स्कूल , सेठ गुरु प्रसाद स्कूल सहित समस्त अशासकीय के संचालकों द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पूर्णता सहयोग देने की बात कही ।
अंत में अरविंद सिंह संयुक्त संचालक द्वारा निर्देश दिए गए कि जिला खेल अधिकारी के साथ आवास व्यवस्था समिति समस्त स्कूलों का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि मध्यप्रदेश के आने वाले खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु श्रीमती साधना बिरथरिया , प्रभात दुबे , अशोक बिलोरे , यू व्ही एस ठाकुर , जूही अग्रवाल , राजेश शर्मा , कीर्ति शिवप्रिया, बीपी पठारीया, अमर सिंह रघुवंशी, भावना उपाध्याय को आयोजन समिति का की विभिन्न समितियों का सदस्य बनाया गया। अश्वनी मालवीय ने संचालन के दौरान बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 13 नवंबर को नर्मदापुरम के एसएनजी स्टेडियम में आयोजित होगी।