प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा के नेतृत्व में एसपी आफिस स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर पचमढ़ी साडा अध्यक्ष कमल धुत, पचमढी मंडल अध्यक्ष पवन झा, प्रदेश कार्यसिमति सदस्य एवं नर्मदापुरम विधानसभा प्रभारी धर्मेंद्र राठौड़ , मनीष परदेशी , रूपेश राजपूत , अंकित सैनी , प्रशांत तिवारी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुन्दरम अग्रवाल एवं शिवम शर्मा , दुर्गेश मिश्रा, जयन्त चौहान , सचिन यादव , जसवीर सिंह, अखिलेश वर्मा , देव कहार, पीयूष बग्गन , ऋषि गौर आकाश मीना, श्रीराम सगर, रामिविलास, कृष्णकांत सोनी आदि भाजयूमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।