प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश आलोक अवस्थी के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम भट्ट के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भविष्य निशक्त विशेष विद्यालय नर्मदापुरम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में जिला न्यायाधीश श्रीमति आरती ए० शुक्ला सम्मिलित हुई, जिन्होंने शिविर में उपस्थित निःशक्त छात्र-छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों एवं पाक्सो एक्ट के संबंध में जानकारी दी गई एवं निःशक्त छात्र-छात्राओं द्वारा मिट्टी से निर्मित वस्तुओं का क्रय किया जाकर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में कुछ अंकिता शांडिल्य, जिला विधिक सेवा सहायता अधिकारी, भविषय निःशक्त विद्यालय की संचालिका सुश्री अफरोज खान, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।