प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ नगर कांग्रेस ने इतवारा बाजार स्थित आयरन लेडी स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटैल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दोंनो महान नेताओं को याद किया । कार्यक्रम में पूर्व जिला काँग्रेस अध्यक्ष कपिल फौजदार से कहा- श्रीमती इंदिरा गांधी ने भारत को एक विश्वशक्ति के रूप में समूचे जगह में पहचान दिलाई थी , प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने बताया , श्रीमती गांधी ने सारी दुनिया में महिला शक्ति की ताकत से परिचय कराया की भारत की नारी ना केवल घर अपितु देश को सुगमतापूर्वक चला सकती हैं , नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा- देश की इकलौती महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दमदार फैसलों ने पूरे देश में क्रांति ला दी थी जिसमें बैंकों का लाभ हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया । पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रगोपाल मलैया ने कहा सरदार पटेल ने खंड खंड में बंटे राज्यों को एक कर सशक्त वा अखण्ड भारत का निर्माण किया और लौह पुरुष पटेल की जयंती पर श्रधंजलि अर्पित की तथा कार्यक्रम में बीनू बुधौलिया , अनोखेलाल राजोरिया , अजीत बिस्ट , धर्मेन्द्र तिवारी , बबलू राठौर , भूपेश थापक कुलदीप राठौर ने भी इंदिरा गांधी और बल्लभ भाई पटैल के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कपिल फौजदार , पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्र गोपाल मलैया , प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय , राजेश राजपूत जिला अध्यक्ष वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ , पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बीनू बुधौलिया , अजीत बिस्ट , धर्मेंद्र तिवारी , अनोखी लाल राजोरिया , शिवमंगल सिंह चौहान राकेश शर्मा , वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष तोमर , लखन लाल रघुवंशी , राजेश राठौर बबलू , विजय वर्मा , राजेंद्र दोहरे , राजेंद्र जैन राजू , अनिमेष चटर्जी , अरुण प्रधान , मुकुल गुप्ता , आनंद कंसकार , सचिन जैन , भूपेश थापक , मोहन बैरागी , कुलदीप राठौर , शेख पप्पू , फैजान उल हक , आनंद थापक , रिजवान खान , विजेंदर राजपूत , अजय उइके , कपिल यादव , रेहान मिर्जा , धीरज शर्मा , नितिन सैनी , बब्लेश पटेल , विक्की आर्य , बलवीर चौहान , मनीष उसरेटे , गोलू दिहारी , अफराज खान , कादिर पठान , सैयद इब्राहिम , सततार भाई , इसरार खान , अबुजर खान , शौकत खान आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे ।