प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ श्री विद्या ललिताम्बा समिति के तत्वाधान एवं पूज्य गुरुदेव आचार्य पंडित सोमेश परसाई के सान्निध्य में रविवार से प्रारंभ हुए सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण के प्रथम दिन आचार्य सोमेश परसाई ने शिव भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि कलयुग में श्रद्धा के साथ भगवान का नाम ले लेने मात्र से अनंत फल की प्राप्ति होती है । हट योग से जीवन बन जाता है और जीवन बिगड़ जाता है । जरा सी प्रतिकूल परिस्तिथि में हम भगवान को कोसने लगते है । हम स्वार्थी हो गए है हम भगवान से भी व्यापार करना चाहते है । हम नाना प्रकार की कबूलना करते है ये व्यापार ही तो है ।वो परम पिता सबका पिता है उससे मांगने की क्या आवश्यकता है। हम जिस वस्तु के योग्य है ईश्वर हमे स्वतः ही प्रदान कर देते है । आचार्य श्री ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तीन चीजों की आवश्यकता होती है पहला सत्य संकल्प , लोगों के मन मे संकल्प ही नही उठता । इसके बाद सत्य संकल्प को पूरा करने के लिए सन्निष्ठ प्रयास ।प्रयास करना बड़ा कठिन है उसके लिए भी बिना भगवान की प्रेरणा के लोग आगे नही आते यदि आपके मन मे किसी धर्म कार्य मे सहभागी होने का मन हो तो समझ जाइये कि भगवत कृपा हो गई और तीसरा और सबसे महत्त्वपूर्ण है भगवत्कृपा क्योंकि यदि आपने सत्य संकल्प भी कर लिया सन्निष्ठ प्रयास भी कर लिए किन्तु यदि क्रम में भगवत्कृपा न आये तो भी कार्य सिद्ध नही होता। आचार्य श्री ने बताया कि चतुर व्यापारी की तरह भगवान की भी उपहार योजना चलती है भगवान पद-प्रतिष्ठा, धन , रूप, ज्ञान, सिद्धि के साथ अहंकार मुफ्त में देते हैं । इस योजना में न फस कर सच्चे भक्त सरलता सहजता दर्शन और निर्मलता को चुनते हैं।
कार्यक्रम का प्रारंभ स्वतिवाचन से हुआ ततपश्चात गौमाता का पूजन किया गया इसके पश्चात वैदिक विद्वानों द्वारा गणेश अम्बिका पूजन मंडल आदि पूजन तथा रुद्र पाठ पाठ हुआ । इसके पश्चात रुद्री निर्माण में नगर के शिव भक्तों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया ।
*21 ब्राह्मण कर रहे हैं सतत महामृत्युंजय मंत्र का जाप*
इसके पश्चात भगवान शिव का संगीतमय रुद्राभिषेक हुआ ।भगवान को नाना प्रकार के रसों से स्नान कराया गया । दूध, दही, घी, शहद, शक्कर आदि से भगवान का अभिषेक हुआ । भगवान की दिव्य भस्म आरती एवं महाआरती की गई ।
कार्यक्रम में राकेश जादौन जिला प्रभारी भाजपा , माधव अग्रवाल जिला अध्यक्ष भाजपा , डॉ राजेश शर्मा , डॉ एल एन शर्मा पूर्व प्राचार्य, एडवोकेट अजीत रघुवंशी ,
श्रीराहुल सोलंकी , डी एस दांगी आदि उपस्थित हुए ।