प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सभी ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक अमला लगा हुआ हैं। सुबह से रात तक आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिस कारण जिला नर्मदापुरम अच्छे कार्य करने वाले 10 जिलों में शामिल हुआ है। जिले में अभी तक 517589 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं एवं 718863 के लगभग कार्ड बनाने का लक्ष्य है। सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण अमला लगा हुआ है। कार्य में गति लाने के लिये जिला स्तर से अधिकारियों के भ्रमण लगातार किये जा रहे हैं एवं कार्य नहीं करने वाले कर्मचारि/अधिकारियों पर तुरंत कार्यवाही की जा रही है। आयुष्मान कार्ड हेतु लगाये गये शिविर का आज सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम के द्वारा केसला एवं नर्मदापुरम जनपद की ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया गया । जिसमें सनखेड़ा, रामपुर, दमदम, गुर्रा, बड़ोदियाकला, रोहना एवं पालनपुर कुल 07 ग्राम पंचायतों को दौरा किया गया। इन ग्राम पंचायतों में सचिव/ग्राम रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता के द्वारा शिविर में एवं घर घर जाकर कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। सीईओ श्री सरियाम के द्वारा ग्रामीण अमले को निर्देशित किया गया है कि इस कार्य में लापरवाही नहीं बरते एवं मेहनत कर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करें जिससे की हमारे जिले की स्थिति राज्य स्तर पर संतोषजनक रहे।