कटनी (29 अक्टूबर)- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत चिन्हित योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदनों के निराकरण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए और कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे न, प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश को क्रियान्वित करने जनपद पंचायत कटनी, रीठी और ढीमरखेड़ा में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा संबंधित जनपद सीईओ द्वारा की गई। सीईओ जनपद ने समीक्षा बैठकों में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का समुचित परीक्षण कर पात्र आवेदकों को लाभान्वित कराए जाने के निर्देश प्रदान किए। राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के तहत शत प्रतिशत प्रविष्ठियां पूर्ण कर सत्यापन की कार्यवाही हेतु, पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने ,मनरेगा के अंतर्गत श्रमिक नियोजन में वृद्धि करने ,ग्राम पंचायतों को स्वयं की आय बढ़ाने हेतु करारोपण वसूली में तेजी लाने, मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आवश्यक तैयारियां और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सचिव, रोजगार सहायकों एवं उपस्थित अधिकारियों को दिए गए। जनपद सीईओ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत वार प्रगति की समीक्षा की गई एवं न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों को शीघ्र आवास पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक ढीमरखेड़ा जनपद सीईओ विनोद पांडे ,रीठी में ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा एवं कटनी में राजेश नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान सचिव , ग्राम रोजगार सहायक,सहायक यंत्री उपयंत्री ,पंचायत समन्वय अधिकारी योजनाओं के शाखा प्रभारी आदि की उपस्थिति रही।