जिला पंचायत सीईओ गेमावत ने दिए निर्देश
कटनी (29 अक्टूबर)- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा साप्ताहिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशानुसार मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में 1 नवंबर से 7 नवंबर तक सात दिवसीय विविध प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायत के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस आशय के निर्देश जारी कर ग्राम पंचायतों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीईओ श्री गेमावत ने बताया कि 2 नवंबर को लाडली लक्ष्मी योजना के कार्यक्रम का संबोधन माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा किया जाना है जिसको सुनने और देखने की संपूर्ण व्यवस्था ग्राम पंचायतों द्वारा की जाएगी एवं इसमें ग्राम पंचायत के समस्त स्व सहायता समूहों एवं नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा। 3 नवंबर को ग्राम पंचायतों में साफ सफाई करने वाले स्वच्छता कर्मियों एवं अन्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाकर स्वच्छता सम्मान के उपरांत निर्धारित समय सीमा में ग्राम पंचायतों को ओडीएफ करने का संकल्प पारित किया जाएगा। सीईओ श्री गेमावत ने बताया कि 6 नवंबर को जल संरक्षण हेतु निर्मित किए गए अमृत सरोवर अथवा पुष्कर धरोहर के स्थलों पर जल संगोष्ठी का आयोजन किया जाकर गणमान्य नागरिकों के साथ जल संचय हेतु जल संरचनाओं में भरे हुए जल का उपयोग एवं रखरखाव पर चर्चा की जाएगी ।आयोजित कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक निष्पादित करते हुए फोटोग्राफ्स एवं वीडियो ग्राफ्स भी अनिवार्य रूप से तैयार किए जाने के निर्देश भी सीईओ ने दिए हैं।