कटनी जिले की रीठी थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर 41 लोगों को 52 पारियों व नगद रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया।
रीठी थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ,प्रभारी अतिरिक्त पुलिस मोनिका तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते के निर्देश व मार्गदर्शन मे टीम गठित कर दिवाली पर्व पर बैठ रहे जुआ फड़ों पर ताबड़ तोड़ कार्यवाही करते हुए रीठी, डांग, बरेहटा, मुहास, टहकारी, बडगांव, गुरजीकला ग्रामों में दविश देकर, कुल 13 जुआ एक्ट के कुल 13 प्रकरण तैयार किये गये जिसमे 41 जुआडियों पर कार्यवाही की गई । एवम लगभग 12 हजार रू. की राशि व 52 पारियां एवं अन्य सामग्री जप्त की गई।
इस कार्यवाही मैं रीठी थाना प्रभारी सतीश तिवारी, नरेन्द्र सिंह बघेल, भोलाराम गुप्ता, सुनील बागरी, भोलेशंकर हल्दकार, रत्नेश तिवारी, केशव मिश्रा, सूर्यकांत त्रिपाठी, धर्मेन्द्र यादव, अतुल श्रीवास्तव, लखन पटेल, ग्राम रक्षा समिति सदस्य प्रभाकर दुबे की सराहनीय भूमिका रही।
हरिशंकर बेन,