बृक्षारोपण महाअभियान
सबसे पहले हमने अपने मकान के आसपास बिहतरीन बगिया मनाई है जिसमें आम अमरूद जामुन आंवला कैत सीताफल संतरा बेल समी मीठानीम नीम कटहल चीकू मुनगा नीबू अशोक अनार रायकरोंदन चांदनी बोतलपेड़ आदी के बृक्ष तैयार किये जो फल दे रहे हैं।
एवं कनेर जायसोन रातरानी मोगरा मरुआ तुलसी धतूरा अकऊआ नागरबेल गुलाब अपराजिता पथरचटा सदासुहागन स्नेकपिलांट एगजोरा मधुमालती पीपरबेल मनीप्लांट मीठीअजबाईन सेबन्ती हेन्थस हरसिंगार चायनापाम बेम्बूपाम आदि के फूल बाले एबं औषधिये पौधे तैयार किये हैं जो बगिया की सुन्दरता बड़ाते हैं।
बर्ष 2016 में माध्यमिक बिद्धयालय खामखेड़ा में बृक्षारोपण कराया जो आज बह पौधै बृक्ष बन कर स्कूल मे बगिचा नुमा हो गये है।
मान्नीय मुख्यमंत्री शिबराजसिह चौहान के आबाहन पर हमने 1/7/2020 से सघन बृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया बीज संचित कर उन्हे बोकर पौध तैयार करना पौधों को पन्नियों में देसी खाद मिट्टी भर कर पोधे सिप्ट करना फिर उन्हे एक बर्श तक खाद पानी देकर तैयार करना पौधे तैयार होने पर ग्रामबासी एबं आसपास के लोगों को निसुल्क बितरण करते हैं एबं निजी जमीन पर खेतों की मेंड़ो पर लगबाते हैं अभी तक पिधले तीन बर्षों में 600 पौधे घर के खेतों की मेंड़ों पर लगबा चुके हैं। एबं 1000 पौधे लोगों को निसुल्क बितरण कर चुके हैं। जिन लोगों को पौधे बितरण करते हैं उनका डायरी में नाम नोट करते हैं दिये गये पौधों की संख्या पौधौं का नाम दिनांक नोट करते हैं।फिर पौधौं की बिजिट करते हैं।अभी तक बितरण किये गये एबं लगबाये गये पौधे 80% जीबित हैं।
एम न्यूज़ कास्ट सुभाष कुर्मी की रिपोर्ट विदिशा