कटनी 27 अक्टूबर 2022 – श्री बजरंग कटाये घाट मेले का आयोजन 08 नवंबर से 12 नवंबर तक कटनी नदी के किनारे कटाये घाट में किया जाना है। निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने मेले के आयोजन हेतु निगम की आवश्यक व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु उपयुक्त श्री पवन कुमार अहिरवार को मेला का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाकर व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन एवं निष्पादन हेतु विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को दायित्व सौपे है।
निगमायुक्त श्री धाकरे ने मेला स्थल पहुंच मार्ग की मरम्मत पुताई, आवश्यकतानुसार पंडाल, स्पीकर, माईक, टेबल इत्यादि की व्यवस्थाओं हेतु लोक निर्माण शाखा, समुचित प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत शाखा, पूर्व वर्षो की भांति दुकान,स्टाल, वाहन स्टैंड आदि की प्लानिंग प्लाटिंग कराते हुए मेले हेतु बुकिंग कराने, वाहन स्टैंड, शासकीय विभागों की प्रियदर्शनी स्टाल लगवानें की व्यवस्था हेतु मेला प्रभारी सहित राजस्व शाखा एव बाजार शाखा को निर्देशित किया है।
मेले के दौरान स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित गतिविधियों के प्रचार प्रसार एवं स्वच्छा संबंधी जानकारी प्रदाय करनें, पेयजल की समुचित व्यवस्था करने, मेले स्थल पर भजन कार्यक्रम की व्यवस्था एवं मेले मे होने वाले कार्यक्रमों से सबंधित स्टेज संचालन का कार्य, मेला पहुंच मार्ग एवं मेला प्रांगण की समुचित साफ सफाई, कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने हेतु विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित खेलकूद प्रतियोगिता, बुन्देलखण्डी नृत्य का होगा आयोजन
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद प्रतियोगिता तथा विज्ञान प्रदर्शनी से संबंधित समस्त व्यवस्था का दायित्व प्राचार्य के.सी.एस.उ.मा.वि., साधूराम उ.मा. शाला एवं अधीनस्थ स्टाफ को सौंपा जाकर आवश्यक व्यवस्था पूर्ण कराने के निर्देश दिए है
मेले के दौरान एक दिवसीय कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन तथा 03 दिवसीय बुन्देलखण्डी नृत्य का आयोजन किया जावेगा। इसके अतिरिक्त नगर निगम से संचालित शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु प्रदर्शनी भी लगाई जावेगी। फ्लेक्स, बैनर के माध्यम से मेले का प्रचार प्रसार कराने, पुरस्कार वितरण, प्रमाण पत्र आदि की व्यवस्था कराने हेतु निगम के विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश प्रदान किए गए है।